बलिया में सीएमओ का आदेश भी नहीं मानते बाबू

बिल्थरारोड (बलिया) । बलिया जनपद के स्वास्थ्य महकमे में सीएमओ का आदेश भी बेमानी है। सीयर सीएचसी पर तैनात एक लिपिक का पिछले पांच महीने में दो बार स्थानांतरण किया गया किंतु जोर-तोड़ में माहिर लिपिक विभागीय आदेश को ठेंगा दिखा लगातारर जमा हुआ है। जिसके कारण सीयर सीएचसी पर वरिष्ठ सहायक पद पर चार्ज लेने देने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण अधीक्षक डा. जीपी चैधरी ने स्थानांतरण के बाद भी उक्त लिपिक द्वारा आदेश प्रति लेने व चार्ज देने से सीधे इंकार किए जाने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जिसके कारण सीयर सीएचसी पर उक्त पद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। डा. जीपी चैधरी ने बताया कि सीयर सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ सहायक रामनक्षत्र का पहले जनवरी माह में नरही सीएचसी के लिए स्थानांतरण हुआ था किंतु यह टालमटोल करते रहे और जुगाड़ लगाकर स्थानांतरण स्थगित कराने में भी सफल रहे है। अब फिर से 3 जून को उक्त लिपिक का स्थानांतरण सिकंदरपुर सीएचसी पर हुआ है और उक्त पद पर सीयर सीएचसी पर ही तैनात सत्यप्रकाश को स्थानांतरित किया गया। किंतु स्थानांतरण के बाद भी रामनक्षत्र चार्ज देने में आनाकानी कर रहे है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। इधर रामनक्षत्र ने अपने स्थानांतरण को क्षेत्रीय राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि अक्टूबर स ेअब तक उनका तीसरी बार तबादला किया गया है। जिससे वे काफी परेशान है।